समग्र से खसरा लिंक की कार्यवाही सभी किसान भाई करवा ले,

दमोह l जिला खनिज प्रतिष्ठान मद (DMF) से उन विद्यालयों का कार्य कराया जाए जिनकी स्थिति खराब है। संकुल प्राचार्य, बीआरसी से वेरीफाई करके ही प्रस्ताव मांगे जाएं, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीपीसी इस बात का ख्याल रखें। जहां स्कूल आने-जाने का रास्ता ना हो उन सड़कों को पहले लिया जाए, बिल्डिंग मरम्मत, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। इस आशय के निर्देश आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने समय सीमा बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा तथा अपर कलेक्टर मीना मसराम विशेष रूप से मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने पाठ्य पुस्तक वितरण में अच्छा कार्य करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा जमीनी स्तर पर काम हुआ हैं, इसके लिए विभाग बधाई का पात्र है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले नगर पालिका अधिकारी इस हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित करें नालियों गड्डो आदि में मच्छर ना पनपे इसके लिए मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करायें।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कृषक अपनी भूमि समग्र से खसरा लिंक की कार्यवाही करा ले, ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलता रहे। इस कार्य के लिए पटवारी और सचिव की ड्यूटी लगाई जाए।
कलेक्टर श्री कोचर ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा जल भराव के कारण बांध के गेट खोलने की स्थति होने पर पहले से ही निचले क्षेत्रों में जानकारी दी जाए, जल भराव जैसी स्थिति ना बने इसके लिए उचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा बांधों के गेट खोलने की स्थिति में सभी सतर्क रहें, अधिकारियों को निर्देश दिए जाये, जो क्षेत्र जल भराव के हों वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए।
बैठक के दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, सीएम मोनिट, समय सीमा पत्रक की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक हजारी एवं उनके सहयोगी ने पेंशन, देयक से संबंधित जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से दी।