वर्षा से हुई क्षतिग्रस्त फसलों की त्वरित मांगी जानकारी

बालाघाट l गत दिनों से जिले में हो रही लगातार बारिश से क्षति की जानकारी त्वरित रूप से टीएल बैठक में मांगी गई। जानकारी भोपाल स्तर पर भेजी जाएगी। जानकारी में वर्षा से हुई नुकसानी में मकान, पशु, पशुशेड, फसल, सड़के, हेण्डपम्प आदि शामिल है। इसमें मुख्य रूप से बालाघाट, वारासिवनी, किरनापुर और लालबर्रा शामिल है जहां बाढ़ का असर हुआ है। सोमवार को जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा और अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे ने संयुक्त रूप से टीएल बैठक की। बैठक में एसडीएम श्री गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री एमआर कोल, राजनंदिनी शर्मा व समस्त विभाग प्रमुख व अनुविभागीय अमला गूगल मीट के माध्यम से जुड़ा।