विकासखंड स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार योजना

कटनी - सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनांतर्गत वर्ष 2023-24 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत कृषको द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, अभियांत्रिकी एवं इन्टरप्राइजेज गतिविधियों में से एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर पच्चीस हजार रूपये प्रदाय किया जायेगा। इसी तरह जिले में प्रत्येक विकासखंड से विभिन्न गतिविधियो के एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर दस हजार रूपये का पुरस्कार तथा जिले के पाँच विभिन्न गतिविधियो के एक-एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर बीस हजार रूपये का पुरस्कार प्रदाय किया जावेगा। परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग नें जिले के इच्छुक कृषकों और कृषक समूह से अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. से संपर्क कर एवं एम पी किसान पोर्टल पर ऑन लाइन पंजीयन कराकर 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालयीन समय में संबंधित विकासखंडो में जमा कर सकते है। इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग से, मछली पालक कृषक मछली पालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर एम.पी. किसान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करा कर संबंधित विभाग के अधिकारियो के पास भी भरे हुये आवेदन जमा कर सकते है।