कलेक्टर की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित
छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कृषि एवं कृषि संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही मूँग की खरीदी की भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कृषि वैज्ञानिक, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, उपायुक्त सहकारिता सहित उद्यानिकी, वेयर हाउस व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि मूँग की खरीदी केवल शासन द्वारा निर्धारित एफ.ए.क्यू. मापदंड के अनुसार ही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अमरवाड़ा, चौरई और कोंडा क्षेत्र से आ रही सर्वेयर की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। इसके साथ ही रबी सीजन में डॉलर चना फसल के नवाचार को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गेहूँ की अधिक पोषक तत्व और अधिक उत्पादकता वाली किस्मों का बीज कृषकों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने दलहन और तिलहन फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए चना एवं सरसों फसलों की उन्नत किस्मों के बीज भी कृषकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाने की प्रक्रिया को तेज करें और दुग्ध समितियों की स्थापना पर ध्यान केंद्रित करें। इसके साथ ही उप संचालक उद्यानिकी विभाग को औषधीय पौधों जैसे लौंग और इलायची के उत्पादन और प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया। सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग को निर्देश दिए कि वे तालाबों में अधिक से अधिक मत्स्य बीज डालने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें और किसान क्रेडिट कार्ड बनाने पर विशेष ध्यान दें। इस प्रकार की पहलें किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में विकास को गति देने में सहायक होंगी।