उर्वरक विक्रेताओं के निरीक्षण हेतु निरीक्षण दल गठित

दमोह l राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत IFMS पोर्टल के अनुसार जिले में उपलब्ध डीएपी, एनपीके एवं यूरिया की मात्रा संभवतः पीओएस में उपलब्ध उर्वरकों में से रिटेलर स्तर पर विक्रय किया जा चुका है, परन्तु पीओएस मशीन में स्टॉक कम नहीं किया है। स्टॉक पीओएस में उपलब्ध है। उर्वरक विक्रताओं द्वारा पीओएस मशीन से उर्वरक विक्रय की फीडिंग नहीं किया जाना ठीक होता हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संबंधित अधिकारियों से कहा जिन विक्रय केन्द्रों में उर्वरक विक्रय की मात्रा में अन्तर है एवं 01 अप्रैल 2024 से उर्वरक विक्रय नहीं किया गया है। उनका भौतिक सत्यापन किया जाये एवं अनियमिताएँ पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही उप संचालक कृषि के माध्यम से की जाये। यह भी सुनिश्चित करें कि रिटेलर स्तर पर भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा, IFMS पोर्टल पर प्रदर्शित मात्रा के अनुरूप होना चाहिये। पोर्टल पर ज्यादा मात्रा होने पर जिले में उर्वरकों की उपलब्धता प्रदर्शित होती हैं जिसके कारण भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से उर्वरक प्राप्त करने में अनावश्यक कठिनाई होती हैं।
खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 हेतु उर्वरक वितरण व्यवस्था डबल लाक केन्द्रों से उर्वरक सिंगल लॉक केन्द्रों में भेजने एवं सिंगल लाक केन्द्रों से उर्वरक किसानों को वितरण कराने तथा IFMS पोर्टल पर उपलब्ध स्टाक एवं भौतिक स्टॉक का मिलान नियमित रूप से कराये जाने हेतु चालू खरीफ मौसम में विक्रय न करने वाली संस्थाओं/विक्रताओं के कारणों की जांच के साथ ही आगामी रबी सीजन की समाप्ति तक डबल लाक केन्द्रों, सेवा सहकारी समितियों एवं निजी प्रतिष्ठानों में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण व्यवस्था तथा सतत् निरीक्षण हेतु कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विकासखण्डवार निरीक्षण दल का गठन किया है।
निरीक्षण दल
विकासखण्ड दमोह अंतर्गत डबल लॉक केन्द्र दमोह की सहकारी समितियॉ हिरदेपुर, खजरी, मुडिया, आंवरी बरखेड़ा, ढिगसर, राजलवारी, बनगांव, खिरिया मड़ला, बकैनी, दमोह नं.1, बांदकपर, कुआखेड़ा नायक, बिलाई, गुंजी नोनपानी, हिण्डोरिया, टिकरी पिपरिया, देवरान, सरखड़ी, बांसातारखेड़ा एवं बरधारी के लिये विकासखण्ड दमोह अंतर्गत समस्त निजी उर्वरक विक्रेताओं के निरीक्षण हेतु उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह राजपूत, तहसीलदार दमोह महेन्द्र प्रताप उदेनिया, वरि. कृ.वि.अधि.सह निरी. दमोह आर.के. जैन को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड जबेरा अंतर्गत डबल लॉक केन्द्र जबेरा की सहकारी समितियॉ घानामैली, सिंगपुर, पौड़ीमानगढ़, कौरता, जबेरा सिंग्रामपुर, शाखा नोहटा, नोहटा, खमरिया बिजौरा, सिमरी जालमसिंह, अभाना, रोड़, घटेरा बनवार, मौसीपुरा, पटना मानगढ़, भूरी बिजौरी, अर्थखेड़ा, लकलका, हरदुआ मुड़र, कुलुवा मारुताल एवं बालाकोट के लिये विकासखण्ड जबेरा के अंतर्गत समस्त निजी उर्वरक विक्रेताओं के निरीक्षण हेतु प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश पटैल, प्रभारी तहसीलदार जबेरा विवेक व्यास एवं वरि. कृ.वि.अधि.सह निरी. जबेरा एम.एल. गहरवार को नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड तेंदूखेड़ा अंतर्गत डबल लॉक केन्द्र तेंदूखेड़ा की सहकारी समितियॉ तेन्दूखेड़ा, झलौन, सांगा, नरगुवां, हिनौती पुतरीघाट, पुरा करौंदी, माडनखेड़ा, तेजगढ़, तारादेही, सर्रा, समनापुर एवं सारसबगली के लिये विकासखण्ड तेंदूखेड़ा के अंतर्गत समस्त निजी उर्वरक विक्रेताओं के निरीक्षण हेतु जिला विपणन अधिकारी इन्द्रपाल सिंह राजपूत, प्रभारी तहसीलदार तेंदूखेड़ा सोनम पाण्डे एवं वरि. कृ.वि.अधि.सह निरी. तेंदूखेड़ा जी.पी. बेन को नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत डबल लॉक केन्द्र पथरिया की सहकारी समितियॉ- चिरौला, खैजराकलां, पिपरिया चंपत, सीतानगर, पथरिया, जेरठ, किन्द्रहों, बोतराई, सूखा, केवलारी, बांसाकलां एवं सतपारा के लिये विकासखण्ड पथरिया के अंतर्गत समस्त निजी उर्वरक विक्रेताओं के निरीक्षण हेतु अनु.वि.कृ.अ. एम.एल. कुर्मी, तहसीलदार पथरिया दीपा चतुर्वेदी एवं वरि. कृ.वि.अधि.सह निरी. पथरिया उमाशंकर प्रजापति को नियुक्त किया गया है।