सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने शुक्रवार 02 अगस्त को ग्राम नरेला एवं हरहरपुर मूंग उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन के लिए तौल कांटों, बारदानों, भण्डारण सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के साथ-साथ उपार्जित की जा रही मूंग का भी अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने मार्कफेड एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को एफएक्यू मानक की ही मूंग उपार्जित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त उपार्जन के उपरांत कृषकों त्वरित रूप से भुगतान करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने उपस्थित किसानों से चर्चा कर मूंग को साफ एवं सुखाकर ही उपार्जन केन्द्र लाने की अपील की।  निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री पंकज वर्मा, उपसंचालक श्री मोरिश नाथ सहित मार्कफेड एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।