नगरीय विकास मंत्री का मैहर और सतना में भव्य स्वागत

सतना l प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के एक दिवसीय प्रवास पर मैहर और सतना जिले में पहुंचने पर जगह-जगह उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया। मैहर जिले में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधियों एवं नगरीय निकाय पंचायत प्रतिनिधियों ने नगरीय विकास मंत्री का स्वागत किया। इसी प्रकार सतना जिले में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल सहित जनप्रतिनिधियों ने नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत अभिनंदन किया।