छिंदवाड़ा l मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये जारी उपार्जन नीति में उपार्जन के लिये नियत अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 में वृध्दि कर 05 अगस्त 2024 नियत की गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिले के संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।