सागर l म०प्र० शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी नीति निर्देशानुसार  जिले में मूंग उपार्जन का कार्य अनुशंसित समितियों को दिया गया । समितियों के उपार्जन कार्य की जांच करने पर उपार्जन केन्द्र द्वारा उपार्जन कार्य में भारी अनियमितताएं की गई जिसके तहत उपार्जित मूंग  अमानक स्तर की क्रय किया जाना, उपार्जित मूंग स्कंध अव्यवस्थित होना, अधिकांश बोरे पर लगे टैंग पर किसान कोड अंकित न किया जाना, सिले हुये एवं टेग लगी बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नही पाये जाने जैसी अनियमित्ताऍ की गई है। उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा उपार्जन नीति में जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के आधार पर  कलेक्टर  श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बैलढाना, महाराजपुर और बरखेड़ी सड़क को आगामी उपार्जन कार्य हेतु पांच वर्षो के लिए ब्लेक लिस्ट किया गया है।