महिला अधिकारी को धमकाने वाले जेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

प. बंगाल सरकार में अतिक्रमण हटाने से नाराज जेल मंत्री अखिल गिरि द्वारा महिला वन अधिकारी को धमकी देने और अपशब्द कहने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य में विपक्षी भाजपा द्वारा व्यापक विरोध के बाद अब टीएमसी ने उनसे इस्तीफा मांगा है। साथ ही पार्टी ने अखिल गिरी से महिला अधिकारी से माफी मांगने को कहा है। वहीं, पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में गिरि ने कहा कि वह इस्तीफा दे देंगे, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।