उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला शहडोल  ने जानकारी दी है कि जिला स्तरीय कृषि स्थायी समिति की बैठक का आयोजन अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय में किया गया। बैठक में खरीफ 2024 के कृषि संबंधी गतिविधियां मोटे आनाज को बढ़ावा, दलहनी/तिलहनी फसनों को प्रोत्साहन करना, मृदा नमूना परीक्षण, कस्टम हायरिंग सेन्टर के स्थापना आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, साथ ही दुग्ध संघ, पशुपालन विभाग, अजीविका मिशन, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग द्वारा कृषि एवं संबंधित गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।  बैठक में कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री हरीलाल कोल, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री अनुराग पटेल, सहायक संचालक कृषि श्री रमेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कृषि यंत्री श्री रितेश पयासी, सहायक संचालक उद्यान श्री धर्मेन्द्र ब्यौहार, अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।