वक्फ बोर्ड पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

वक्फ बोर्ड की असीमित शक्तियों पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुटी मोदी सरकार विपक्ष के हर हमले की काट के लिए व्यापक तैयारी में है। वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन विधेयक मामले में सरकार सच्चर कमेटी और यूपीए-1 के कार्यकाल में रहमान खान की अगुवाई में बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की सिफारिशों को हथियार बनाएगी। इस दौरान सरकार यह भी बताएगी कि आखिर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव और मनमोहन सरकार के दौरान किन सियासी कारणों से वक्फ बोर्ड को असीमित शक्तियां दी गईं।