कृषक उत्पादक संगठनों के संवर्धन हेतु बैठक संपन्न

कटनी - कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में दस हजार केन्द्रीय योजना अंतर्गत गठित कृषक उत्पादक संगठनों एफपीओ के संवर्धन हेतु महत्वाकांक्षी योजना के संबंध मे जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि, प्रबंधक लीड बैंक, जिला प्रबंधक नाबार्ड, परियोजना संचालक आत्मा, उपसंचालक पशु एवं चिकित्सा डॉ आर.के.सिह सहायक संचालक उद्यानिकी, सचिव कृषि उपज मंडी के.पी.चौधरी एवं संबंधित एफपीओ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह उपस्थित रहे।बैठक में जिला प्रबंधक नाबार्ड विकास जैन द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में केन्द्रीय योजना अंतर्गत सात एफपीओ का गठन किया जा चुका है। वर्तमान में एफपीओ को विभिन्न लायसेंस जैसे कि बीज, उर्वरक, कीटनाशक, मडी लायर्सेस लेने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इन गठित एफपीओ में दो एफपीओ द्वारा बीज, उर्वरक, कीटनाशक लायसेंस लिये जा चुके है। एफपीओ के प्रतिनिधियों को विभागीय योजनाओं के बारें में भी अवगत कराया गया है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा एफपीओ को लायसेंस लेने संबंधी आ रही समस्या का तत्काल निराकरण करानें के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।