कृषि विभाग के अमले ने किसानों के खेत में जाकर किया रागी फसल का रोपण

बालाघाट l आज किरनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम धारापुरी के किसान श्री हेमराज बोपचे के खेत में कृषि विभाग का अमला रागी फसल के रोपण के लिए पहुंचा। अमले में कृषि विस्तार अधिकारी नीतू पटले व सेवानिवृत कृषि विकास अधिकारी श्री आरएल सिंहमारे द्वारा रागी मिलेट्स फसल के रोपाई का कार्य किया गया साथ ही स्वयं भी रोपा लगाया गया। इससे किसान को भी नई फसल लगाने का प्रोत्साहन मिला है। इस दौरान उन्नतशील कृषक द्वारा राइस ट्रांसप्लांटर मशीन से धान का रोपण कार्य किया गया। साथ ही कीटो के नियंत्रण के लिए 2 सोलर लाइट ट्रैप भी लगाए गए। विभाग के अधिकारियों द्वारा धारापुरी गांव के अन्य किसानों को मिलेट्स फसल लगाने की सलाह व समसामयिक सलाह जैसे एजोला का प्रयोग, धान पोषण प्रबंधन पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।