मृदा स्वास्थ्य कार्ड से मिलेगी कृषकों को उन्नत खेती करने की जानकारी : पर्यटन मंत्री श्री लोधी

दमोह l पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि किसान समृद्ध हो, आधुनिक रूप से खेती करें, इसकी जानकारी उन्हें होना आवश्यक है। अपने खेत में कौन सी फसल बोएंगे तो अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये जा रहे है।
कृषि विभाग द्वारा किसान के खेत की मिट्टी का परीक्षण कर उस मिट्टी में कौन-कौन से तत्व हैं उसके बारे में किसानों को जानकारी देंगे। साथ ही किसानों को यह भी जानकारी दी जायेगी कि उनके खेत की मिट्टी में कौन-कौन से तत्वों की कमी है, जिसके कारण अच्छी फसल का उत्पादन नहीं हो पा रहा है, अच्छी पैदावार के लिये किन तत्वों की आवश्यकता है इसकी जानकारी विस्तृत रूप से किसानों को दी जायेगी। मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग किसानों के लिये लाभदायक सिद्ध होगा।
मंत्री श्री लोधी नीति ने आकांक्षी विकास खंड जबेरा में नोहटा गांव में कृषि विभाग संपूर्णता अभियान के अंतर्गत कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए।