एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

इंदौर l वर्ष 2024-25 में राज्य पोषित योजना अंतर्गत आज कृषि विज्ञान केन्द्र कस्तुबाग्राम इन्दौर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर उप संचालक उद्यान जिला इन्दौर श्री डी.एस. चौहान ने उद्यानिकी विभाग संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र इन्दौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक/प्रमुख डॉ. आर.एस. टेलर एवं NHRDF के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. तुषार आंबरे द्वारा खरीफ प्याज की खेती की आधुनिक तकनीक के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी.के. मिश्रा द्वारा उद्यानिकी में स्मार्ट फार्मिंग के माध्यम से वर्तमान समय में बाजार मांग अनुसार कृषि पद्धति अपनाकर अधिक मुनाफा लेने के संबंध में जानकारी दी। जिले के जिला रिसोर्स पर्सन श्री सुरेश वर्मा द्वारा PMFME Scheme अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने हेतु योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे।