डिंडौरी कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कृषि क्षेत्र में संभावनाओं एवं प्रगति के संबंध में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, सहायक संचालक कृषि सुश्री नेहा धूरिया, उद्यानिकी विभाग प्रमुख श्री ए.एस मरावी सहित  कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने निर्देशित करते हुए कहा की राष्ट्रीय सतत कृषि अभियान के प्रावधानों को उचित रूप से लागू करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करे। उन्होनें कहा कि  क्षेत्र के कृषकों  की समस्याओं को समझकर  नीतिगत कार्य करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि महिला कृषकों की स्थिति का आकलन करें  और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करवायें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में चारा की पूर्ति करने के लिए कार्य करें। यह कार्य प्रत्येक जनपद स्तर पर प्राथमिकता के साथ किये जायें। उद्यानिकी विभाग फल, फूल, सब्जी के उत्पादन को बढाने के लिए कार्य करें। इन क्षेत्रों में उत्पाद के जल्दी खराब होने की संभावना होती है। इसलिए मांग आपूर्ति श्रृंखला तंत्र को मजबूत बनायें। जिससे कृषकों को बेहतर लाभ मिल सके। कृषकों को शासकीय योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर उत्पादन वृध्दि के लिए कार्य करें।