मैहर जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक

मैहर जिला विपणन अधिकारी सतना/मैहर नेहा पीयूष तिवारी ने बताया कि किसानों को सुविधा के किये खरीफ मौसम में भण्डारण केन्द्र मैहर, देवराजनगर और अमरपाटन में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है। किसान बंधु प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक भण्डारण केन्द्र पहुंच कर आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते है। भण्डारण केन्द्र मैहर में 250 मे. टन यूरिया, 230 मे. टन फास्फेटिक, 15 मे. टन एसएसपी, अमरपाटन में 150 मे. टन यूरिया, 600 मे. टन फास्फेटिक, 150 मे. टन एसएसपी और देवराजनगर भण्डारण केन्द्र में 1050 मे. टन यूरिया, 50 मे. टन फास्फेटिक, 85 मे. टन एसएसपी रासायनिक उर्वरक आज की स्थिति में उपलब्ध है।