छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा ज़िले में पहली बार लगाई गई अरहर की नई किस्म पूसा अरहर-16 के फील्ड का निरीक्षण किया गया । फसल की स्थिति बहुत अच्छी है, किसान से चर्चा कर आवश्यक तकनीकी सलाह दी गई l 
साथ ही मोहखेड़ ब्लॉक के ग्रामों का फील्डविजिट कर फसल स्थिति का निरीक्षण भी किया गया , फील्डविजिट में सहायक संचालक कृषि दीपक चौरसिया भी उपस्थित रहे l