ग्वालियर l  “नैनो उर्वरक उपयोग एवं कृषि योजनाओं पर आधारित खरीफ फसल” विषय पर शनिवार को बाल भवन में पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों की संगोष्ठी आयोजित होगी। संगोष्ठी में दो सत्र होंगे। पहले सत्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जिला पंचायत के सभी सदस्यगणों एवं विकासखंड डबरा व घाटीगाँव के जनपद पंचायत सदस्य और इस क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को आमंत्रित किया गया है।          

संगोष्ठी का दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक रखा गया है। इस सत्र में विकासखंड भितरवार व मुरार के जनपद पंचायत सदस्यगण और दोनों विकासखंडों की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को बुलाया गया है। इस संगोष्ठी का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहयोग से इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।