भोपाल/भिंड। विधानसभा और लोकसभा चुनावो के बाद मध्यप्रदेश सूबे में जनता के काम और उनकी तत्काल सुनवाई की अभिनव पहल शुरू की गई है। डॉ मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने इस अभिनव पहल की शुरुआत की है।*
शनिवार के दिन कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला अपनी गृह विधानसभा के मेहगांव कस्बे पहुंचे। मंत्री शुक्ला के साथ जिले के सभी विभागों के मुखिया जिसमें जिला कलेक्टर, एसपी समेत अधिकारी मौजूद थे। एक पंडाल के नीचे जिसका नाम था "तत्काल समस्याओं का निराकरण"। जी हां सूबे में बहुत दिनों बाद जनता के लिए जनता के बीच संवाद और तत्काल समस्याओं का निराकरण। बात यहीं तक सीमित नहीं रही। मंत्री शुक्ला ने जिला अधिकारियों के साथ अपने विभाग के अधिकारियों सहित अपने मंत्री स्टाफ की भी 24 × 7, समस्याओं के निराकरण करने के लिए ड्यूटी लगाई है।
मंत्री शुक्ला ने मेहगांव कस्बे के जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन कर उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने मंच से जनता जनार्दन से कहा कि अब मैं स्वयं भी और साथ ही मेरा स्टाफ और जिला और विभाग के अधिकारी फोन पर 24 × 7 यानी 24 घंटे फोन पर आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए उपलब्ध रहेंगे।मंत्री शुक्ला ने शिविर में आए लोगों को बताया कि अब प्रत्येक ग्राम पंचायत से लेकर विकासखंड स्तर जिला स्तर, विभाग और मेरे स्टाफ के अधिकारी  मोबाइल पर आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए उपलब्ध रहेंगे।
शुक्ला ने कहा कि ग्राम स्तर कार्यालय से लेकर भोपाल तक सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर की लिस्ट  कार्यालय के बाहर उपलब्ध रहेगी। 24 ×7 (24 घंटे) संबंधित अधिकारियों से आप सीधे संपर्क करते हुए समस्याओं का निराकरण पाएंगे।