एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप ने ग्वालियर में उद्योगपतियों से की भेंट

ग्वालियर l एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप से ग्वालियर के उद्योगपतियों ने मंगलवार को भेंट की। मंत्री श्री काश्यप की उद्योगों के संवर्धन और नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए उनसे चर्चा हुईl चर्चा में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ग्वालियर से श्री प्रवीण अग्रवाल लघु उद्योग भारती से श्री सोबरन सिंह आदि अनेक उद्योगपति उपस्थित रहे।