दमोह  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा लगातार भृमण किया जा रहा हैं  इस सबंध में उप संचालक कृषि दमोह जितेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया खरीफ 2024 में आदान गुण नियंत्रण अंतर्गत संघन अभियान के तहत उर्वरक/बीज/कीटनाशक प्रति‍ष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनिमितता पाये जाने पर निरीक्षकों के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अनुज्ञप्ति अधिकारी सह उप संचालक किसान कल्या्ण तथा कृषि विकास दमोह के द्वारा कार्यवाही करते हुये 02 प्रतिष्ठानों मेसर्स रिद्धिमा ट्रेडर्स दमोह एवं मेसर्स बड़ेराय कृषि केन्द्र तेजगढ़ के लाईसेंस निलंबित किये गये एवं 07 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किये गये।