पुलिस की बर्बरता पर फूटा भाजपा का गुस्सा

नई दिल्ली l भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जे पी नडडा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कोलकाता से पुलिस की मनमानी की तस्वीरों ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देने वाले हर व्यक्ति को नाराज कर दिया है। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करने को महत्व दिया जाता है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है। नडडा यह टिप्पणी छात्र संगठन द्वारा "अराजनीतिक" रैली के दौरान राज्य पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की रिपोर्ट सामने आने के बाद आई, जो कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में आवाज उठाने के लिए आयोजित की गई थी।