कृषि विभाग की टीम ने किया सहकारी समिति का निरीक्षण

जबलपुर l किसानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कृषि अधिकारियों ने आज बुधवार को सहकारी समिति लखनपुर क्रमांक 208 का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जी.एस. राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी जया पालीवाल एवं समिति सेल्समैन इंद्रकुमार पटेल मौजूद रहे।
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री एस. के. निगम के निर्देशों पर किए गए निरीक्षण में कृषि अधिकारियों द्वारा सहकारी समिति के रिकॉर्ड परमिट बंदी एवं बिक्री रजिस्टर की जाँच की गयी। जिसमें पाया गया कि सहकारी समिति द्वारा कृषक अजय पटेल एवं रामलाल पटेल के नाम पर 4 जुलाई को 20 बोरी डीएपी की एंट्री की गई है लेकिन उन्हें डीएपी प्रदान नहीं की है और न ही बिक्री रजिस्टर में डीएपी की इन्द्राज है। जाँच के दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को रैंडमली बंदी से प्रदान की गयी डीएपी एवं यूरिया का दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर सत्यापन भी किया गया। जो विक्री रजिस्टर में सही पाया गया।