सिंगरौली  /  राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश शासन श्रीमति राधा सिंह के मुख्य अतिथि में एवं  सांसद सीधी सिंगरौली डॉ राजेश मिश्रा सांसद के अध्यक्षता  तथा देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम  कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी विंध्याचल ई सत्य फाणि, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरान गुप्ता के विशिष्ठ अतिथि में एनटीपीसी विंध्याचल सी एस आर के सौजन्य खनुआ में नव निर्मित नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास लोकापर्ण विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया ।

समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं जन समूह को संबोधित करते हुयें राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा स्वास्थ कृषि के बढ़ावा हेतु संकल्पित है।उन्होंने उपस्थिति छात्रा छात्राओं से कहा की आगे बढ़ चढ़कर पढ़ाई करें। प्रदेश सरकार के द्वारा छात्राओं के लिए हर क्षेत्र में आरक्षण निर्धारित किया गया है । आप लोग पढ़ा कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने ने एनटीपीसी अधिकारियों को भी छात्रावास बनाए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए कलेक्टर को स्मार्ट क्लासेस चलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वही एनटीपीसी  के अधिकारी को छात्रावास का बचा हुआ कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ छात्रवास को एनटीपीसी को गोद लेने का आग्रह किया।

 समारोह में सीधी सिंगरौली के सांसद डॉ मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की जो देश को ऊर्जा प्रदान कर रही है  एनटीपीसी उनके द्वारा जिले की शिक्षा को बेहतर बनाने एवं बच्चियों के उत्तम शिक्षा के लिए यह छात्रवास बनाया गया है इसके लिए मै एनटीपीसी प्रबंधन को साधुवाद देता हू। उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारयों को बधाई दिया साथ ही छात्रवास  में जो छोटी छोटी  कमियां है शीघ्र दूर करने की अपेक्षा की। वही छात्रावास का संचालन कर रहे व्यवस्थापको से आग्रह किया की बच्चियों को देख रेख के साथ साथ समावेसी  शिक्षा प्रदान करें । ये छात्राएं हमारे देश के कर्णधार है।

  समारोह में कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा की आज चाहे बोर्ड की परीक्षा हो या अन्य प्रतियोगिताएं शिक्षा के हर क्षेत्र में बेटिया देश का नाम रोशन कर रही है। सभी छात्र छात्राओं को विद्यालयों में निशुल्क पुस्तकें गणवेश सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है  । उन्होंने अभिभावको से अपील किया की बच्चियों को विद्यालय आवश्य भेजे ताकि ये उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। इनके शिक्षा के लिए समुचित व्यवस्था कराई गई है । इस अवसर पर एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ अनिल तिवारी, डीपीसी आर एल शुक्ला , वन विभाग के एसडीओ सोनवानी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र सिंह, एनटीपीसी के अधिकारी राकेश अरोड़ा मुख्य महाप्रबधक एच आर विकास कुमार सिंह, उप महाप्रबाधक मेहताव आलम ,सरपंच मोतीलाल शाह , वरिष्ट समाज सेवी दिलशरण सिंह , के डी बैस, गोविंद प्रसाद बैस, सहित संबंधित विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक छात्र छात्राएं बड़ी सख्या अभिभावक गण, आम जन उपस्थित रहे।