डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

सीहोर l आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई संस्था द्वारा जलवायु पर आधारित स्मार्ट कृषि के कंपोनेंट के संबंध जिले में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर पर जिला स्तरीय कार्यशाला कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जलवायु आधारित खेती के जोखिमों एवं उनके समाधान के उपायों के बारे में बताया गया तथा जलवायु आधारित खेती के चार स्मार्ट घटकों क्लाइमेट स्मार्ट कृषि, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, आजीविका विविधीकरण और संस्थागत समर्थन पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों को आधारभूत सर्वेक्षण के भरे जाने वाले आनलाइन एवं ऑफलाइन सर्वे फार्म भरने की जानकारी दी गई। उपसंचालक श्री केके पांडे ने खरीफ फसल पर वर्तमान एवं आगामी कीट एवं रोग प्रबंधन की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ज़िले के कृषि विभाग के एडीओ, एसएडीओ एचसीएचएसई सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।