छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार हर्रई विकासखंड के आदिवासी क्षेत्रों में किसानों को उन्नत किस्म के कुटकी बीजों का निःशुल्क वितरण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा 24 अगस्त को पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत हर्रई के सुदूर आदिवासी ग्राम चिलक का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे इस समय किसानों से चर्चा के बाद उनकी मांग पर चिलक और आसपास के गांवों-अतरिया, बालूसार, ताटीघाट, खिरकीघाट और चटनी के भारिया आदिवासी किसानों को उन्नत किस्म जे.के.-4 के कुटकी बीज वितरित करने का निर्णय लिया गया। कृषि विभाग हर्रई द्वारा इस पहल के तहत 51 किसानों को कुल 2 क्विंटल उन्नत बीज निःशुल्क वितरित किए गए। इस कदम से किसानों की फसल पैदावार में वृध्दि होने की उम्मीद है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।