कृषि विज्ञान केन्द्र में एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत हुआ पौधरोपण

बालाघाट l राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में गुरुवार को एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत कृषि प्रक्षेत्र पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों एवं कृषि महाविद्यालय बालाघाट के चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के पश्चात सभी को पौधों को जीवित रखने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान बताया कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान एक जन आंदोलन है और लोग पेड़ लगाकर अपनी माँ और धरती माँ के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए इसमें भाग ले रहे हैं। पेड़ लगाने से सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन लाइफ जो पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली का एक जन आंदोलन है, के उद्देश्य की पूर्ति भी होती है। वहीं ये भी बताया गया कि कृषि में, पेड़ लगाना टिकाऊ खेती को प्राप्त करने के लक्ष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही पेड़ मिट्टी, पानी की गुणवत्ता में सुधार करके और जैव विविधता को बढ़ाकर कृषि उत्पादकता में सुधार करने में मदद करते हैं।