केन्द्र प्रभारी को चेतावनी जारी उपार्जन नीति का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अंकित यादव एवं पूरन लाल यादव उपार्जन नीति की कंडिका क्रमांक 4.6 के अनुसार पिता, भाई, पति, पुत्र आदि नहीं है एवं अंकित यादव द्वारा पंजीयन के उपार्जन नीति की कंडिका क्रमांक 8.2 के अनुसार सिकमी नामा प्रस्तुत नहीं करने एवं सेवा सहकारी समिति सिंगपुर के ऑपरेटर द्वारा किया गया पंजीयन उपार्जन नीति के अनुसार नहीं होने के आरोप में केन्द्र प्रभारी मूंग उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि शाख सेवा सहकारी समिति मर्यादित जबेरा को चेतावनी जारी करते हुये आगामी उपार्जन में शासन द्वारा जारी पंजीयन एवं उपार्जन नीति का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जारी किये हैं।
उन्होने कहा है कृषक अंकित यादव पिता चमन यादव की उपज तत्काल वापिस की जायें, किसी भी स्थिति में भुगतान न किया जायें, अन्यथा कार्यवाही के लिए संबंधित स्वयं उत्तरदायी होंगे।
ज्ञातव्य है ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति जबेरा द्वारा उक्त कृषक की उपज का उपार्जन किया गया हैं, जिस हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसकी तामीली उपरांत संबंधित द्वारा कार्यालय उप संचालक कृषि में स्पष्टीकरण का जबाव प्रस्तुत किया गया।