भारतीय जीवन बीमा निगम LIC पर 50 लाख का जुर्माना

केरल l कोट्टायम जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आयोग ने बीमा कंपनी को पॉलिसी प्रीमियम भुगतानकर्ता के परिवार को 30 दिनों के भीतर 9 प्रतिशत ब्याज के साथ रकम भुगतान करने का आदेश दिया है।