जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक का आयोजन आज उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय पर किया गया। कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में समिति के सदस्य राजेश ठाकुर, सुनीता दहिया एवं प्रदीप पटेल तथा उपसंचालक कृषि डॉ एस के निगम, उपसंचालक पशु चिकित्सा प्रफुल्ल मून, उपसंचालक उद्यानिकी नेहा पटेल, सहायक कृषि यंत्री एन एल मेहरा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सी एस पटले, उपायुक्त सहकारिता हेमलता डोंगरे, जिला विपणन अधिकारी हितेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे।
बैठक में सभापति श्री सिंह ने खरीफ फसलों को प्रभावित करने वाली पीला मौजेक बीमारी की जानकारी दी और उर्वरकों के अमानक नमूनों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उपसंचालक कृषि ने वर्षा एवं क्षेत्राच्छादन के संबंध में विस्तृत जानकारी बैठक में दी। कृषि स्थाई समिति के सदस्यों ने सेवा सहकारी समितियों द्वारा उर्वरक वितरण में बरती जा रही अनियमितताओं तथा समय पर बीज का भंडारण न करने तथा उपार्जन से संबंधित राशि के भुगतान न होने के संबंध में चर्चा की। सदस्यों ने विकासखंड वार हैप्पी सीडर एवं जीरो टिलेज जैसे कृषि यंत्रों के प्रदर्शन, नरवाई एवं पराली जलाने की घटनाओं को रोकने विकासखंड स्तर पर जागरूकता शिविरों के आयोजन तथा उद्यानिकी विभाग से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोडने की बात भी कही।
बैठक में उर्वरक गुण नियंत्रण तथा अमानक नमूनों पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी भी प्रदान की गई। उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा योजनाओं के प्रावधानों एवं लक्ष्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई । सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने ऋण वसूली के संबंध में सभी से सहयोग की अपेक्षा की । अधिकारियों ने बताया कि समितियों के सदस्य कृषकों द्वारा ऋण की राशि समय पर जमा नहीं की जाती है। इस कारण समितियां डिफाल्टर हो रही हैं और इसके परिणाम स्वरूप जिला विपणन संघ द्वारा समितियों को मांग के अनुसार उर्वरक प्रदान नहीं किया जा सक रहा है।