नई दिल्ली l श्री एम आर शर्मा को कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है l प्रबंध निदेशक के पदभार के साथ वे निदेशक (तकनीकी) की भूमिका भी निभाना जारी रखेंगे l उन्होंने 1 सितंबर 2024 से अपना पदभार ग्रहण किया l

श्री एम आर शर्मा आईआईटी रुड़की (1981) से रासायनिक अभियांत्रिकी स्नातक है l श्री शर्मा को उर्वरक उद्योग में अमोनिया और यूरिया उत्पादन संयंत्रों के साथ सहायक उपयोगिता संयंत्रों में 42 से अधिक वर्षों का अनुभव है l श्री शर्मा 1982 में कृभको में स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु (जीईटी) के रूप में शामिल हुए और प्रबंध निदेशक के पद तक पहुंचने वाले पहले जीईटी हैं l

कृभको में विभिन्न भूमिकाओं के दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का नेतृत्व किया और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अमोनिया और यूरिया कॉम्पलेक्स के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया l कॉविड-19 के दौरान जब पश्चिमी भारत के अधिकांश उर्वरक संयंत्र कच्चे माल और कार्यबल की अनुपलब्धता के कारण बंद हो गए थे तब शश्री शर्मा ने 100 प्रतिशत से अधिक क्षमता और रिकॉर्ड ऊर्जा दक्षता के साथ उत्पादन संयंत्र को चलना सुनिश्चित किया l उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ सीईओ के रूप में सम्मानित किया गया और वर्ष 2021 में प्रकाशित प्रतिष्ठित “द सीईओ मैगजीन” में इनके द्वारा कोविड काल में किए गए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की गई l इसके अतिरिक्त श्री शर्मा को अनेक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है l