प्रभारी मंत्री ने किया पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण

मैहर l मध्यप्रदेश शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने सोमवार को मैहर जिले के प्रवास के दूसरे दिन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढागर का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने विद्यालय में जाकर कक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा कर पठन-पाठन संबंधी जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने ग्राम बुढागर विद्यालय में शिक्षकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति बढाने और पालकों से सतत सम्पर्क कर बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान विद्यालय के कक्षों की मरम्मत और पुताई कराने के निर्देश दिये। विद्यालय में कक्षा 6वीं से 8वीं तक कुल 46 विद्यार्थी दर्ज पाये गये। जिसमें तीन शिक्षक पदस्थ है। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड़, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।