सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पत्रकार स्वर्गीय उमेश उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय के बड़े भाई, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक स्व. उमेश उपाध्याय के निधन पर दिल्ली स्थित उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी भी उपस्थित रहे।