मंडला l आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में लघु धान्य फसल जैसे कंगनी, सांवा, चिया की फसलों को प्रोत्साहित करें। विभिन्न नवाचार के माध्यम से किसानों को नई तकनीकि की जानकारी दें। जिले में कृषि के क्षेत्र में हो रहे अच्छे कार्यों को अन्य किसानों को भी दिखाएं। प्रदर्शन की बेहतर तैयारी करें। कृषि विज्ञान मेला का आयोजन करें जिसमें नई तकनीकि एवं कोदो कुटकी सहित अन्य स्टॉल भी लगाएं। साथ ही फूड फेस्टिवल एवं कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन करें। कलेक्टर ने इस संबंध में कैलेंडर तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती पर फोकस करें। शैक्षणिक भ्रमणों के लिए चिन्हित किसानों की सूची बनाएं। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने एजेंडावार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, उपसंचालक कृषि मधु अली, परियोजना संचालक श्री आरडी जाटव सहित अन्य एलाइड विभाग के अधिकारी, एफपीओ और प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित रहे।