टीकमगढ़ / एडिप योजना अंतर्गत एलिम्को जबलपुर द्वारा आज जनपद पंचायत बल्देवगढ़ में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिये परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत कार्यालय बल्देवगढ़ में आयोजित शिविर में 81 दिव्यांगजन उपस्थित रहे, जिनमें से परीक्षण पश्चात 25 दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु चिन्हित किया गया। इस अवसर पर समग्र अधिकारी श्री भास्कर गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

ज्ञातव्य है कि जिले में ऐडिप योजनातंर्गत एलिम्को जबलपुर द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु 2 से 5 सितम्बर 2024 तक परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद पंचायत कार्यालय जनपद पंचायत टीकमगढ़ में 5 सितम्बर 2024 को परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।