मैंने तभी कहा था, ये कांग्रेस की साजिश है - बृजभूषण सिंह

नई दिल्ली l भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बात की है। गोंडा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जब मुझ पर आरोप लगे तो मैंने कहा कि ये कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेन्द्र हुड्डा की साजिश है। ये मैंने पहले भी कहा है और आज देश कह रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब मुझे इस बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब माना जा रहा है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के दंगल में उतर सकते हैं। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। अब वे दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर रहे हैं।