कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रांगण में कलेक्टर ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

सिंगरौली / एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है । एक पेड़ मां के नाम अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। इसी को चरितार्थ करने के लिए कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र देवरा में पौधा रोपण किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र देवरा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।