मोहन सरकार ने सोयाबीन की एसपी 4800 करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।कैबिनेट ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए सोयाबीन की MSP को बढ़ाकर 4800 रुपये करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया है। वर्तमान में सोयाबीन की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पहल की है।