बालाघाट l आज से फसलों और मकानों की नुकसानी का सर्वे कार्य प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने गुरुवार व शुक्रवार को इन सम्बंध में ततपरता के साथ सर्वे करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि खेत-खेत व घर-घर पहुँचकर सर्वे में हर प्रभावित व्यक्ति से चर्चा करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने पुनः इस सम्बंध में निर्देश जारी किए है। सर्वे दल में राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक व पटवारी, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी व ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी, पंचायतों के सचिव व जीआरएस को दलों में शामिल किया गया है। इनके अलावा सर्वे दल में आवश्यक होने पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। कलेक्टर श्री मीना ने प्रभावितों व ग्रामीणों से सर्वे दलों के सहयोग करने की अपील की है।