हरदा / जिला डायग्नोस्टिक दल ने शुक्रवार को किसानों के खेतों का भ्रमण कर फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने किसानों को समसामायिक सलाह भी दी। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव, सहायक संचालक डॉ. भागवत सिंह एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र पानतलाई तथा ग्राम सोहागपुर, पानतलाई, मनियाखेडी, छिदगांवतमोली, दूधकच्छकलां, रन्हाईकलां के किसानों की सोयाबीन एवं मक्का फसल का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कुछ किसानों के खेतो में जल भराव की स्थिति देखने को मिली है किसानों को जल निकासी की व्यवस्था की सलाह दी तथा निरीक्षण में सोयाबीन फसल में फंफूद के लिए टेबुकोनाज़ोल 10 प्रतिशत $ सल्फर 65 प्रतिशत डब्लूजी तथा सोयाबीन एवं मक्का फसल में इल्ली नियंत्रण के लिए इंडोक्साकार्ब 15.80 प्रतिशत ईसी 333 मि.ली. प्रति हेक्टेयर या इमामेक्टिन बेंजोएट 01.90 प्रतिशत ईसी 425मि.ली. प्रति हेक्टेयर या नोवाल्युरोन 05.25 प्रतिशत $ इन्डोक्साकार्ब 04.50 प्रतिशत एससी 825-875 मि.ली. प्रति हेक्टेयर) 15.80 प्रतिशत ई.सी. 333 मि.ली. प्रति हेक्टेयर या फ्लुबेंडियामाइड 39.35 एससी 150 मि.ली. छिडकाव करने की सलाह दी गई।