उमरिया  - विकासखण्ड मानपुर के ग्राम पंचायत रक्शा में एक दिवसीय प्राकृतिक खेती और उन्नति खेती को बढ़ावा हेतु संगोष्ठी सह प्रशिक्षण किसानों और स्व सहायता समूह के सदस्यों को दिया गया । प्रशिक्षक मनोज कुमार कुशवाहा उपाध्यक्ष उत्सव ग्रामीण विकास सेवा संस्थान रक्शा द्वारा प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए जीवामृत गोमूत्र से बनाने की विधि को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । विकास खण्ड कृषि विस्तार अधिकारी मानपुर से देवेन्द्र कुमार द्वारा धरती माता को रासायनिक खाद से बचाव और मिट्टी परिक्षण सॉइल हेल्थ कार्ड बनाने संबंधी जानकारी दी । विकास खण्ड उद्यानिकी अधिकारी लोकेंद्र धाकड़ द्वारा उन्नति खेती अपनाने और खेती के साथ वानकीय अपनाने और मौसम युक्त सब्जी की खेती अपनाने और गोमूत्र से उपचार विधि को विस्तार पूर्वक जानकारी दी । विकास खण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद महेन्द्र सिंह तराम ब्लाक मानपुर द्वारा प्राकृतिक खेती अपनाने और गांव को आदर्श ग्राम बनाने विकास की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रक्शा की सरपंच अंजना सिंह, सचिव लंला राम प्रजापति , परामर्श दाता ठाकुर राम साहू व उत्सव ग्रामीण विकास सेवा संस्थान रकशा के पदाधिकारियों की उपस्थित रहे ।