कटनी जिले की विधानसभा बहोरीबंद में1011 करोड़ रूपये की लागत से 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई सुविधा विस्तार हेतु उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करनें पहुंचे  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शित किये गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया।  जिले के कृषि विभाग में आत्मा योजना अंतर्गत चिरौंजी प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने हेतु बनाई गई समिति रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय समिति के बनाए गए उत्पादों का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अवलोकन किया गया। साथ ही संगम बीडी कृषक उत्पादक संगठन बडवारा द्वारा कोदो कुटकी के उत्पादों, प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले उत्पादों जैसे जीवामृत,वीजामृत आदि का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा किया गया।   कार्यक्रम स्थल पर इफकों द्वारा ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक के छिड़काव हेतु प्रदर्शित प्रदर्शनी का भी अवलोकन मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा किया गया। कृषक मदन सिंह गोड एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मिलित रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हल भेट कर उनका स्वागत किया गया। स्टॉल में कृषि विभाग की ओर से मनीष कुमार मिश्रा उपसंचालक कृषि, सुश्री रजनी चौहान परियोजना संचालक आत्मा,मानव जीवन विकास समिति के निर्भर सिंह, आर.के. चतुर्वेदी प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बहोरीबंद एवं विभागीय अमले की मौजूदगी रही।