हमने अपना वादा निभाया, श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई-राज्यमंत्री श्री लोधी

दमोह l प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बहुत ही प्रसन्नता का दिन है। आज श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा श्रद्धालुओं की मांग थी कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई जाए, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने भी अयोध्या दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भेजने का वादा किया था, जो आज पूरा हो रहा है।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन उज्जैन से तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या और काशी (वाराणसी) के लिए रवाना हो रही है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का भी मैं धन्यवाद व्यक्त करता हूं और सभी श्रद्धालुओं को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।