डिंडौरी l मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना से जिले के किसानों के बीच प्रसन्नता का वातावरण है। प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत किसानों का ब्याज माफ किया गया है। इसी कड़ी में डिंडौरी जिले के किसान श्री संतू चंदेल का ब्याज माफ हुआ है। ब्याज माफी से संतू चंदेल बहुत प्रसन्न हैं। राज्य शासन द्वारा सहकारी क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में जिले में 14702 से अधिक किसानों के 12 करोड़ 59 लाख रू. के ब्याज माफ किये गए है। संतू चंदेल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद देते हैं। ब्याज की राशि अधिक होने के कारण वे इसे चुकता नहीं कर पा रहे थे। सहकारी बैंक के डिफाल्टर होने से उन्हें खाद बीज भी नहीं मिल पा रहा था। अब ब्याज माफी होने से वे खाद बीज के लिए भी पात्र हो गए है और अब उन्हें आसानी से खाद बीज मिल सकेगा।