गांधीनगर(गुजरात) l  गैर परंपरागत स्रोतों से बिजली उत्पादन में भारत को विश्व के पटल पर उभार कर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में महती संभावनाएं को लेकर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मध्यप्रदेश और राजस्थान की "त्रिमूर्ति" का मिलन हुआ। त्रिमूर्ति यानि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और एमपी के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला। गांधीनगर में "पीएम नरेंद्र मोदी" की उपस्थिति में यह "त्रिमूर्ति" समिट में भाग लेने गई हुई है।
समिट RE-INVEST 2024 का केंद्रीय विषय 'मिशन 500 GW' है। यह 2030 तक भारत की रिन्‍यूएबल एनर्जी क्षमता के विस्तार के रणनीतिक लक्ष्य को रेखांकित करता है। स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है। जिस का लक्ष्य वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में अपने नेतृत्व को और मजबूत करना है।