विदिशा l केन्द्रीय किसान कल्याण एवं कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विदिशा जिले को नवीन सौगात दी है। उन्होंने यहां आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) परियोजना का शुभांरभ करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में जिले के नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के लिए बधाई दी है।

    केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विदिशा जिले को एक साथ दो बड़ी सौगातें मिल रही हैं आपातकालीन चिकित्सा सेवा परियोजना शुरू हुई है साथ ही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ भी हुआ है जिसके माध्यम से जिले के नागरिकों को सस्ती दर पर दवाइयां मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जीवन जनता और देश की सेवा के लिए है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश को अग्रसर करने के लिए दिन-रात कार्य किये जा रहे हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आमजनों की बेहतर सेवा कैसे की जाए।

   केंद्रीय मंत्री श्री चौहान   ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अब 70 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाकर 5 लाख तक का मुक्त इलाज कराया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नागरिकों को आवास प्लस सूची से जोड़कर पक्के आवास दिए जाएंगे।

    केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने इसके पहले आपातकालीन चिकित्सा सेवा तहत आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने हेतु क्रियान्वित कार्यों तथा आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और तकनीकियों का अवलोकन किया।

    कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन ने संबोधित करते हुए जिले को मिली दो बड़ी सौगातों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने पूर्व की स्थितियों का स्मरण कराते हुए चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में हुए बदलाव एवं राष्ट्रीय स्तर से प्रदान की जा रही सुविधाओं के लिए केंद्रीय मंत्री श्री चैहान के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया। भोपाल एम्स के डायरेक्टर डाॅ अजय सिंह ने नवीन विधा के शुभांरभ की प्रक्रिया और मरीजो को मिलने वाली सुविधाआंे को रेखांकित करते हुए विस्तृत जानकारी दी है।

   कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चैधरीडॉ. राकेश जादौनश्री राकेश शर्मापूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्लाभोपाल एम्स के चिकित्सकगण तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ योगेश तिवारी समेत अन्य चिकित्सकगण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीकर्मचारी मौजूद रहे। आगंतुको के प्रति आभार सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शिरिष रघुंवशी ने व्यक्त किया।

आपातकालीन चिकित्सा सेवा परियोजना

    इस परियोजना के तहतविशेष प्रशिक्षण प्राप्त आपातकालीन चिकित्सा टीमों को तैनात किया जाएगाजो कि आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों से लैस होंगी। इन टीमों को आपातकालीन कॉल्स पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित किया गया हैजिससे मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा और तत्काल इलाज मिल सकेगा। आईसीएमआर और एम्स भोपाल के विशेषज्ञ इस परियोजना की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की जाएं। इसके साथ हीपरियोजना के अंतर्गत चिकित्सा डेटा का संकलन और विश्लेषण भी किया जाएगा।

    मध्य प्रदेश सरकार की इस पहल से क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद है और आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की जिंदगी बचाने में सहायता मिलेगी।