रायसेन l प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी,  भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा तथा पूर्व केबीनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा मंगलवार को रायसेन स्थित महामाया चौक पर झाडू लगाकर तथा साफ-सफाई कर स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, समाजसेवी श्री राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा झाडू लगाकर साफ-सफाई की गई।
प्रभारी मंत्री श्री पंवार द्वारा नगर पालिका के स्वच्छता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने प्रतिष्ठानों पर दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किए तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने नागरिकों से 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले ष्स्वच्छता ही सेवा अभियानष् पखवाड़े को सफल बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि सभी को मिलकर ष्संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छताष् के सिद्धांत पर अमल करते हुए स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाना है। उन्होंने कार्यक्रम उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों तथा नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, पार्षदगण, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, समाजसेवी श्री राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।