खंडवा l प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत 51,000 आवासों का गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के शुभारंभ का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला चिकित्सालय खण्डवा के बी-ब्लॉक में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने ‘‘बार बार दिन ये आये, बार बार दिल ये गाये, तुम जिये हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू‘‘ गीत गाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश, समाज और राष्ट्र हित में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कार्य किया है वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी संकल्प है कि देश को विश्व गुरू बनाएं। साथ ही 2047 तक हम अपने भारत देश को विकसित देश की श्रेणी में लाकर खड़ा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने गरीब वर्ग के लोगों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 साल में लगभग 5 करोड़ पक्के मकान बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगले आने वाले पांच वर्षों में लगभग 3 करोड़ गरीब परिवारों को और पक्के मकान बनाकर दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। इससे गरीब वर्ग के व्यक्तियों का पक्के मकान बनाने का सपना पूरा होगा।  

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो कार्य किया गया है वह वास्तव में अदभुत व अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि घरों में जब बेटियां जन्म ले रही है, तो सरकार उन्हें लाड़ली बेटी बना रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जब बेटी 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेती है तब उसे 1 लाख 18 हजार रूपये देने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। साथ ही बेटियों की पढ़ाई के लिए भी सरकार हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी जब कक्षा 5वीं से 6वीं में प्रवेश करती है तो उसे 2000 रूपये दिए जाते हैं। इसी तरह कक्षा 8वी से 9वी में प्रवेश करने पर 4000 रूपये, कक्षा 10 से 11 वी में प्रवेश करने पर 7500 रूपये दिए जाते हैं। इसके आगे कॉलेज की पढ़ाई के लिए भी सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के क्षेत्र में भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

         प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई जिसमें गरीब बहनों के खाते में प्रति माह 1250 रूपये दिए जाते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर महीने सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में राशि जमा होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना भी चलाई जा रही है, जिसमें स्वसहायता समूह के माध्यम से लखपति दीदी बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के लोग अपने परिवार के बीमार सदस्यों का इलाज नहीं करवा पाते हैं, जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रति व्यक्ति प्रति परिवार एक साल में 5 लाख रूपये तक का उपचार सरकारी व चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह फसल बीमा योजना, जनधन खाते, स्टार्ट अप योजना जैसे कार्य गरीब वर्ग के व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री कंचन तनवे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस औषधि केन्द्र पर सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होगीं। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘‘ का भी शुभारंभ हुआ है। इसमें वृक्षारोपण, रक्तदान जैसे विभिन्न कार्य किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न जनहितैषी योजनायें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गई हैं, जिसके पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

         कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की रूपरेखा बदली है एवं देश को गौरव व सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि देश में जो स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई है वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ही आई है। हर व्यक्ति स्वच्छता के लिए पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि खण्डवा नगर निगम के अधिकारी एवं सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर को नम्बर वन बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के परिवारों को गृह प्रवेश भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज 90 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है। चीराखदान स्थित आईएचएसडीपी योजना के तहत 14 हितग्राहियों को प्रतिकात्मक चाबी वितरित कर भवन का आवंटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें ये बताने में खुशी है कि हमने 5 हजार से अधिक परिवारों को आवास प्रदान किये हैं।